खूबसूरत है महाबलेश्वर

खूबसूरत है महाबलेश्वर

समुद्र तल से 1,372 मीटर की ऊंचाई पर स्थित महाबलेश्वर महाराष्ट्र के सातारा जिले में सहयाद्रि पर्वतों के बीचोंबीच है. इस जगह के नाम पर कई तथ्य प्रचलित हैं, जैसे शीषर्क 'महाबलेश्वर' भगवान महादेव के मंदिर से उत्पन्न हुआ है और संस्कृत के तीन शब्द महा (बढ़िया), बल (शक्ति) और ईश्वर (भगवान) इसके नाम को बनाते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि 'महाबलेरश्वर' का अर्थ शक्तिशाली ईश्वर है, जो पौराणिक अतीत का भी सर्वेसर्वा है.

 
 
Don't Miss