- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- इस करवाचौथ करें ऐसे मेकअप

इस दिन अधिकतर सभी महिलाएं सिर पर पल्लू रखती हैं, ऐसे में बालों में हाईबन बनाकर उसे स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज से सजा सकती हैं. इसके अलावा इन दिनों ब्रेड्स फैशन में हैं. इसके लिए आप फ्रंट से दुपट्टे या चुन्नी को पिनअप करने के लिए पफ बना लें और पीछे से अपने पसंद की फिश प्लेट, एसेंट ब्रेड या डच ब्रेड बनाकर उसे स्टाइलिश परांदा, स्वरोस्की जड़ित आर्टीफिशियल चोटी या अन्य हेयर एक्सेसरीज से सजा सकती हैं. माथे पर स्वरोस्की जड़ित मांग टीका और मांग में सिंदूर लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें.
Don't Miss