सुहाग का व्रत करवाचौथ

 करवा माता पति की दीर्घायु का देती है आशीर्वाद

मन को मन से जोड़ने का भाव ‘करवा चौथ' शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, 'करवा' यानी ‘मिट्टी का बर्तन' और 'चौथ' यानी ‘चतुर्थी'. इस त्योहार पर मिट्टी के बर्तन यानी करवे का विशेष महत्व माना गया है. सभी विवाहित स्त्रियां साल भर इस त्योहार का इंतजार करती हैं और इसकी सभी विधियों को बड़े श्रद्धा-भाव से पूरा करती हैं. करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के मजबूत रिश्ते, प्यार और विास का प्रतीक है. सुखी दाम्पत्य जीवन की पहली शर्त है पति-पत्नी के बीच समझदारी और वह कर्मकांड से नहीं, समर्पण से विकसित होती है.

 
 
Don't Miss