- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- इस करवाचौथ करें ऐसे मेकअप

मेहंदी, चूड़ी तो इस श्रृंगार रस की जान हैं. हथेलियों को शुभता की प्रतीक मेहंदी से सजाएं. हाथों के ऊपरी हिस्से पर मेहंदी का रंग अच्छे से चढ़ नहीं पाता, ऐसे में इस दिन वहां पर फैंटेसी मेकअप करवाना ज्यादा अच्छा रहेगा. रंगीन चित्रकारी व खनकती चूड़ियों से सजे हाथ, थाल घुमाते व पूजा के समय दूसरों को भी आपकी सुंदरता का कायल बना देंगे.
Don't Miss