इस करवाचौथ करें ऐसे मेकअप

 करवाचौथ के लिए अपनाएं ये मेकअप टिप्स

जेट ब्लैक शेड के लाइनर से आंखों को शेप दें. अपनी आंखों को क्लासी विंग्ड आईलाइनर से सजाएं. यदि आंखों पर लाइट आई-शेड इस्तेमाल किया है तो लाइनर को अपनी ड्रेस के किसी एक कॉन्ट्रास्ट कलर से हाईलाइट जरूर करें या फिर आंखों के अंदर यानी वाटर लाइन पर जेल काजल लगाएं और आउटर लाइन को कॉन्ट्रास्ट कलर से हाईलाइट कर दें. इससे न केवल आपका पहनावा बल्कि ओवरऑल लुक भी रिच नजर आएगा.

 
 
Don't Miss