इस करवाचौथ करें ऐसे मेकअप

 करवाचौथ के लिए अपनाएं ये मेकअप टिप्स

चौथ के चांद की चमक को अपनी आंखों पर सजाने के लिए आईज के आउटर एज पर स्वरोस्की भी लगा सकती हैं. पलकों को आईलैश कर्लर से कर्लर करके वॉल्यूमाइजिंग मसकारा का कोट लगाएं. आईज और लिप मेकअप हमेशा एक दूसरे से कांप्लिमेंट करते हुए होने चाहिए इसलिए अगर आंखों पर डार्क मेकअप किया है तो लिप्स पर बबलगम पिंक, पेस्टल ऑरेंज या फिर पीच शेड का लिपग्लॉस लगाएं. इससे लिप्स ग्लॉसी व पॉउटी नजर आएंगे. अगर आई-मेकअप लाइट है तो कोरल, रेड या फ्यूशिया इस सीजन के बेस्ट बोल्ड शेड्स हैं.

 
 
Don't Miss