- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- यूं लगें ऑफिस पार्टी में खूबसूरत व स्टाइलिश

इनसे करें परहेज: आपने यह तो जान लिया कि आप ऑफिस पार्टी में किस तरह का ड्रेसअप कर सकती हैं, वहीं कुछ चीजों से परहेज करना भी आपके लिए बेहद जरूरी है. ऑफिस पार्टी में आपके लुक की एक छोटी सी गलती आपकी छवि पर नकारात्मक असर डाल सकती है. मसलन, अगर आप पार्टी में स्कर्ट पहनना चाहती हैं तो ख्याल रखें कि वह बहुत अधिक शॉर्ट न हो. ठीक इसी तरह जहां तक हो सके, शॉर्ट ड्रेसेज पहनने से बचें. जहां तक बात फैब्रिक की है तो आप सिल्क व साटन से दूरी बनाकर रखें. यह फैब्रिक आपकी बॉडी के प्रॉब्लम एरिया पर आपको अनकंफर्टेबल महसूस करा सकता है.
Don't Miss