अकेलापन भी है जरूरी, देखें पॉजिटिव नजरिए से

PICS: कॅरिअर व व्यक्तित्व दोनों के लिए अकेलापन भी जरूरी है

अकेलापन उदासी नहीं है : अकेलापन का अर्थ उदासी नहीं है. कुछ अकेलेपन में उदास हो जाते हैं. ऐसा तभी होता है जब हमारे पासे कोई लक्ष्य व काम नहीं होता. हम बोरियत महसूस करते हैं. ऐसा अकेलापन तनाव व उदासी पैदा करता है. काम की धुन में लगे कर्मठ लोगों के लिए अकेलापन वह समय होता है जब वे अधिक रचनात्मक, ऊर्जावान व संघषर्शील होते हैं. ऐसे अकेलेपन का वे आनंद उठाते हैं. जब सब सो रहे होते हैं, वे अकेलेपन में खुद के लिए पटकथा बुन रहे होते हैं. कॅरियर में जब आप घर से दूर हैं, अकेले हैं. ऐसा समय फिर मिलने वाला नहीं है. उदास व मायूस होकर इसे व्यर्थ न गवाएं. कुछ रचनात्मक करने के लिए इसका सही उपयोग करें.

 
 
Don't Miss