अकेलापन भी है जरूरी, देखें पॉजिटिव नजरिए से

PICS: कॅरिअर व व्यक्तित्व दोनों के लिए अकेलापन भी जरूरी है

खुद को समझने के लिए यह अकेलापन जरूरी है : खुद को समझना चाहते हैं. अपनी कमियों, खूबियों को जानना चाहते हैं. भावी योजनाओं के लिए आपकी क्या तैयारी है, इसे समझना है तो खुद से बात करना जरूरी है. खुद से खुद को मिलाने का अवसर अकेलापन है. कॅरियर को, जीवन की चुनौतियों को हम तभी समझ सकते हैं जब खुद को समझें. खुद को समझने के लिए अकेलापन जरूरी है. सोशल मीडिया के शोर में खुद को जानने के लिए खुद को अकेला छोड़िए. कॅरियर में नई उड़ान भरने के लिए, नए लक्ष्य तक पहुंचने के इस अकेलेपन में खुद को समझें.

 
 
Don't Miss