अकेलापन भी है जरूरी, देखें पॉजिटिव नजरिए से

PICS: कॅरिअर व व्यक्तित्व दोनों के लिए अकेलापन भी जरूरी है

अकेलापन एक असाधारण सुख है जो हमें खुद से मिलाता है. हमारे व्यक्तित्व को टटोलकर इसकी अच्छी व बुरी बातों को सामने लाता है. खुद को निखारने व पॉलिश करने के लिए अकेलापन ही हमें प्रेरित करता है. अकेलेपन में ही दुनिया में महान आविष्कार हुए हैं. नई खोजें हुई हैं. ज्ञान की परंपराओं का विकास इसी में हुआ है. कॅरियर व व्यक्तित्व विकास दोनो के लिए अकेलापन भी जरूरी है. भीड़ में कॅरियर के बारे, अपने बारे सोचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. सोशल मीडिया के शोर में खुद को जानने के लिए खुद को अकेला छोड़िए. कॅरियर में नई उड़ान भरने के लिए, नए लक्ष्य तक पहुंचने के इस अकेलेपन में खुद को समझें. अकेलापन जीवन की सुंदरता में इजाफा करता है. उसे खास बनाता है. जिदंगी में कुछ नया महसूस करवाता है. जीवन व खुद को समझने के लिए साधु संन्यासी जंगलो में जाते हैं. मानसिक शांति के लिए यह अकेलापन जरूरी है. अकेलेपन को लेकर पॉजिटिव नजरिए से देखिए. अकेलापन हमें तब तनाव, उदासी नहीं खुशियां देगा. कुछ नया व रचनात्मक करने के लिए इस बारे में जरूर विचार कीजिए.

 
 
Don't Miss