wallpapers के साथ 'लोहड़ी' बनाइये खास

वालपेपर, इमेज और फेसबुक कवर के साथ

देशभर में मंगलवार को लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. खासतौर से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लोहड़ी की सबसे ज्यादा धूम रहती है. मकर संक्रांति से एक दिन पहले 13 जनवरी को 'लोहड़ी' का त्यौहार मनाया जाता है. पूरा दिन जश्न की तैयारियों में बीतता है और शाम के वक्त कड़कड़ाती सर्दी में बीच लोग आग जलाकर, उसके इर्द-गिर्द झूमते-नाचते गाते और खा-पीकर खुशियां मनाते हैं. मूंगफली, रेवड़ी और गजक के साथ ढेरों पकवानों की घरों में धूम रहती है. नए शादीशुदा जोड़े और नवजात शिशुओं के लिए यह त्यौहार और खास माना जाता है. इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं लोहड़ी के कुछ वालपेपर, इमेज और फेसबुक कवर...

 
 
Don't Miss