लीवर के जिम्मे 200 काम

pics मानव शरीर में लीवर के जिम्मे 200 काम

लीवर भी हमारे दिल की भांति अपने कामों को अंजाम देता है और शरीर के कई अन्य कार्य अकेले निपटान करने में लगा रहता है. लीवर यानी यकृत शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी ग्रंथि है, जो पित्त का निर्माण करती है. पित्त खाना पचाने में बहुत बड़ा योगदान करता है. यह हमारे शरीर में एक बार में 200 काम एक साथ कर सकता है. लीवर हमारे शरीर से गंदगी निकालने और रक्त को साफ करने का काम भी करता है.

 
 
Don't Miss