कोलार का प्राकृतिक सौंदर्य

 सर्दियों में उठाएं कोलार के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ

भारत में ऐसे बहुत से पर्यटन स्थल हैं जो प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ अन्य आकर्षण भी अपनी गोद में समेटे हुए हैं. ऐसे ही स्थलों के रूप में जाना जाता है मंदिरों का गढ़ कोलार. कर्नाटक के कोलार जिले के अंतर्गत आने वाला यह स्थान समुद्रतल से लगभग 2,697 फुट की ऊंचाई पर बसा बेहद ही दर्शनीय स्थल है. पहले कोलार को कोलाहला, कोलाला, कुवालाला, कोलाहलापुर आदि कई नामों से भी जाना जाता रहा है. चौथी शताब्दी तक यह गंगा राजवंशों की राजधानी रहा. इसके बाद इस इलाके की बागडोर चोल और पल्लव राजाओं के हाथों में चली गई.

 
 
Don't Miss