ग्रीन टी बनाए हेल्दी

ग्रीन टी से करें सुबह की शुरुआत, तस्वीरों से जाने कौन-सी टी के हैं क्या फायदें

मोरक्को मिंट ग्रीन टी: मोरक्को मिंट ग्रीन टी एक स्वादिष्ट पेय हैं जो कि मोरक्को के लोगों द्वारा रोजाना पी जाती है. इसमें भी कैलोरी कम होती है और यह सूखी चाय की पत्तियों द्वारा बनाई जाती है. यह पुदीने की पत्तियों में ग्रीन टी को भिगोकर बनाई जाती है. यह दर्द दूर करने वाली औषधि की भांति काम करती है और शांति प्रदान करने वाले तत्वों से भरपूर है. पुदीना सीने की जलन और पाचन की समस्या का समाधान करता है. यह खून के इकठ्ठा होने या सिरदर्द होने पर भी कारगर है. ये विटामिन से भरपूर है और शरीर के लिए कई तरीकों से फायदेमंद है.

 
 
Don't Miss