फैल रहा है स्वाइन फ्लू, जानें कैसे करें बचाव

 सावधान! फैल रहा है स्वाइन फ्लू, जानें लक्षण और बचाव

दुनियाभर से स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने की खबरें आ रही है. भारत में भी इसके कई मामले सामने आए है. राष्ट्रीय राजधानी में अबतक इस बीमारी से तीन की मौत हो चुकी है. ऐसे में आपको इस बीमारी के लक्षण और इससे बचाव की जानकारी होनी चाहिए. एच1एन1 इंफ्लुएंजा यानि स्वाइन फ्लू 2009 में पूरी दुनिया में भीषण महामारी के रूप में सामने आया था. हजारों लोगों की जान लेने वाली इस बीमारी का वायरस बाद में कमजोर पड़ गया लेकिन साल 2014 में भी इसने दिल्ली, मुंबई, पंजाब सहित देश के कुछ इलाकों में अपना रौद्र रूप दिखाया था. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये बीमारी सर्दियों में ज्यादा खतरनाक है. अमेरिका स्थित सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने भी चेतावनी दी है कि स्वाइन फ्लू के लिहाज से ये सर्दियां बेहद जोखिम भरी हो सकती हैं. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि इसे फैलने से रोकने के लिए लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने की जरूरत है. आगे की तस्वीरों में जाने क्या है स्वाइन फ्लू?

 
 
Don't Miss