किडनी फेल्योर के मामले हुए डबल

PICS: भारत में किडनी फेल्योर के मामले हुए डबल

ब्लडप्रेशर और किडनी में गहरा नाता : रक्तचाप के नियंतण्रमें किडनी मुख्य भूमिका निभाती हैं, इसलिए किडनी की किसी भी बीमारी से रक्तचाप बढ़ जाता है. उच्च रक्तचाप के कारण रक्त शिराएं क्षतिग्रस्त और संकुचित हो जाती हैं उनकी लचक भी कम हो जाती है. उच्च रक्तचाप के कारण किडनी की रक्तशिराएं भी क्षतिग्रस्त हो सकती हैं, जिससे उनकी छानने की क्षमता भी प्रभावित होती है. ऐसी स्थिति में किडनी शरीर से टॉक्सिन को पूरी तरह से निकालने में बेअसर हो जाती हैं. इसके कारण टॉक्सिन शरीर में जमा होता रहता है और कई सारी बीमारियों जैसे हृदय की बीमारी, हड्डियों और फिट पड़ने जैसी की बीमारियों को जन्म देता है.

 
 
Don't Miss