Pics कसौली खूबसूरती हिल स्टेशन

Pics कसौली जहां बसने को करता है मन

हिमाचल प्रदेश का कसौली भारत के उन पर्यटन स्थलों में शुमार है जहां दुनिया का हर यात्री एक बार जरूर पहुंचना चाहता है. समुद्रतल से 1,795 मीटर की ऊंचाई पर बसा यह स्थल अपनी खूबसूरती के कारण दुनियाभर में मशहूर है. कहा जाता है कि रेवाड़ी से आए एक राजपूत परिवार ने 17वीं शताब्दी में ‘कसुल’ नामक गांव में शरण ली थी जिसके कारण कसौली नाम पड़ा. एक अन्य कहानी के अनुसार, यह घाटी कुसुमावली/कुसमाली (जिसका अर्थ होता है फूल की कली) की सुगंध से महकती रहती है.

 
 
Don't Miss