मनोकामनाएं पूर्ण करती है यह क्षील

 झील यहां मन्नत पूरी होने पर फेंका जाता है सोना-चांदी

यह झील है-कमरुनाग झील जो हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले के दार्यो में रोहाण्डा नामक स्थान से 6 किलोमीटर की पैदल और बेहद थका देने वाली चढ़ाई के उपरांत स्थित है. झील समुद्रतल से 9,000 फुट की ऊंचाई पर सरनाहुली में है. झील के बिल्कुल साथ ही है देव कमरुनाग का प्राचीन मंदिर. इस मंदिर की उपस्थिति के कारण झील को कमरुझील की संज्ञा से नवाजा जाता है. झील की परिधि लगभग आधा किलोमीटर है. देव कमरुनाग पांडवों के आराध्य देव हैं.

 
 
Don't Miss