गया में श्राद्ध से ‘पितृण’ को मिलती है मुक्ति

गया में श्राद्ध से ‘पितृण’ को मिलती है मुक्ति

गया को विष्णु का नगर माना गया है. यह मोक्ष की भूमि कहलाती है. विष्णु पुराण और वायु पुराण में भी इसकी चर्चा की गई है. विष्णु पुराण के मुताबिक, गया में पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है और वे स्वर्ग चले जाते हैं. माना जाता है कि स्वयं विष्णु यहां पितृ देवता के रूप में मौजूद है, इसलिए इसे ‘पितृ तीर्थ’ भी कहा जाता है.

 
 
Don't Miss