- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- हरतालिका तीज व्रत, कथा और पूजा विधि

हरतालिका तीज की विधि: हरतालिका तीज के दिन महिलायें निर्जला व्रत रखती है. इस दिन शंकर-पार्वती की बालू या मिट्टी की मूति बनाकर पूजन किया जाता है. घर को स्वच्छ करके तोरण-मंडप आदि सजाया जाता है. एक पवित्र चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिलिंग, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश, पार्वती व उनकी सखी की आकृति बनायें. तत्पश्चात देवताओं का आवाहन कर षोडशेपचार पूजन करें. इस व्रत का पूजन पूरी रात्रि चलता है. प्रत्येक पहर में भगवान शंकर का पूजन व आरती होती है.
Don't Miss