BREAKUP! थोड़ा करें इंतजार

PICS: ब्रेकअप : थोड़ा करें इंतजार

दूध से जले हैं तो मट्ठे को.. जी, हां! किसी की याद में दिल लगाकर बैठे रहना ठीक नहीं तो दूसरे के लिए इतना उतावलापन भी ठीक नहीं. अभी-अभी आपका ब्रेकअप हुआ है. ..और अभी भी आप फिर से किसी के लिए बेकरार होने लगे. इसका मतलब है कि आपको फिर धक्का लग सकता है. ऐसे में यह धक्का आपको स्तब्ध करने वाला भी हो सकता है. इसलिए रीबाउंड रिलेशनशिप में जरा धीरे-धीरे आगे बढ़ें. जरूरत से ज्यादा जल्दबाजी न दिखाएं. अगर दूध पीते वक्त मुंह जला है तो मट्ठे को भी सावधानी से पीएं. इसके लिए बहुत जरूरी है कि कुछ वक्त आप अपने साथ गुजारें.

 
 
Don't Miss