BREAKUP! थोड़ा करें इंतजार

PICS: ब्रेकअप : थोड़ा करें इंतजार

ऐसा पानी न बनें जो हर तरफ बह चले किसी ने आपसे प्यार के दो बोल, बोले नहीं कि आप फिसलने को तैयार. हालांकि टूटा दिल रोके हुए बांध की तरह होता है. जहां जरा सी सांस मिली, पानी बह चला. इसी तरह टूटे दिल के साथ आप किसी के साथ भी जुड़ जाते हैं. थोड़े से प्यार में ही आप एक लंबे रिश्ते की संभावनाएं तलाशने लगते हैं. लेकिन यह जल्दबाजी ठीक नहीं. क्योंकि जिस शख्स में आप अचानक जन्म-जन्म का बंधन तलाशने लगते/लगती हैं. कई बार तो यह ऐसा इंसान निकलता है, जिसकी तरफ सामान्य हालात में आप देखेंगे भी नहीं.

 
 
Don't Miss