बारिश के मौसम में ऐसे करें PETS की देखभाल

PICS: जानें बरसात के मौसम में अपने पालतू की देखभाल कैसे करें...

मानसून के दौरान तेज हवाओं और बादल गरजने तथा बिजली गिरने की आवाज से सबसे शांत जानवर भी डर जाते हैं. आपका पालतू जानवर आतंकित रहता है और चाहता है कि भाग निकले. यह दिलचस्प है कि कुछ पालतू जानवर आंधी की चिन्ता में रहते हैं और अच्छे-खासे परेशान हो सकते हैं. उनके लक्षण हल्के से गंभीर हो सकते हैं कांपना, अपने बाल खींचना, छिपना, काटना और अत्यधिक चबाना.

 
 
Don't Miss