जानिए कैसे असमय सफेद बालों को करें काला

PICS: करी पत्ता और आंवले का तेल बालों को बनाता है काला

असमय ही बाल सफेद होना आजकल आम बात है, जानना जरूरी यह है कि बालों का सफेद होने का कारण क्या है. क्यों मात्र 20 या 30 की उम्र में ही बाल सफेद होना शुरु हो जाते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे खराब लाइफस्टाइल या फिर भोजन में सही प्रकार का पोषण न मिलना. अगर आप अपने सफेद बालों को काला करने के लिए हेयर डाई का प्रयोग करते हैं, तो उसे तुरंत ही बंद कर दें और प्राकृतिक नुस्खे आजमाएं. बालों में अगर साधारण तेल लगाते हैं तो उसकी जगह पर करी पत्ते और आंवले के तेल का प्रयोग करें. करी पत्ते वाला तेल बालों को काला करने में मददगार साबित होता है. इन तेलों का नियमित प्रयोग करने से आपके बालों में जान आ जाएगी और वह काले बनने लगेंगे.

 
 
Don't Miss