- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 10 से 16 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल

धनु-महत्वपूर्ण निर्णय लेने में दुविधाग्रस्त होंगे। राजनीतिक सक्रियता से पकड़ मजबूत होगी। सब सामान्यत: होते हुए अरुचि का शिकार होगा। नई स्थितियों से प्रतिभा का संचार होगा। हर जगह रुखे ढंग से स्पष्ट बोलना हानिकारक होता है। इसे सुधारें। रविवार एवं सोमवार खानपान में सावधानी बरतें। माता के सहयोग से परिवार में आपका पक्ष हर मुद्दे पर मजबूत होगा। शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में चल रहे प्रयत्न सार्थक होंगे। रविवार एवं मंगलवार को संवेदनशीलता पर नियंत्रण रखें, अन्यथा कटुता की आशंका है। राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण अरुचिकर हो सकता है। बृहस्पतिवार एवं शनिवार को लाभ के अच्छे अवसर मन में प्रसन्नता लायेंगे।
Don't Miss