Holi Tips: कलर के साथ करें केयर भी

Holi Tips: कलर के साथ करें केयर भी

सबसे पहले स्किन को अच्छी तरह से क्लीन कर लें. होली खेलते समय आप अधिकतर धूप के संपर्क में रहते हैं इसलिए अपने फेस, गर्दन और अन्य खुले भागों पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं. स्किन पर 20 एस.पी.एफ. सनस्क्रीन होली खेलने से 20 मिनट पहले लगाएं. यदि आपकी स्किन पर मुंहासे हैं तो 20 एसस.पी.एफ. से ज्यादा सनस्क्रीन का उपयोग करें. हालांकि ज्यादातर सनस्क्रीन में मॉचराइजर रहता है, लेकिन आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो पहले सनस्क्रीन लगाएं, फिर कुछ समय इंतजार के बाद ही स्किन पर मॉचराइजर लगाएं.

 
 
Don't Miss