Photos: ब्रज में उड़त गुलाल रसिया...

Photos: ब्रज में उड़त गुलाल रसिया...

फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा ब्रज में होलिका पूजन और दहन होता है. इस मौके पर फालैन और जटवारी गांवों में हिरण्यकच्छप और होलिका के प्रतीकस्वरूप दर्शन हो ते हैं. इन दोनों गांवों पर कई दिनों से पूजा करने वाला पंडा होली की विशाल लपटों के बीच घुसते और छलांग मारकर बाहर आते हैं. यह दृश्य बड़ा ही रोमांचक होता है. पंडा के बाहर आने के साथ ही दर्शक प्रह्लाद की जयकारा करते हैं. होली के अगले दिन धुलैंड़ी (रंग की होली) पर होली के स्वागत में ब्रज में कई जगहों पर गीत-संगीत का आयोजन होता है. इस दौरान लोग ठंडई और भांग का सेवन करते उमंग में डूब जाते हैं.

 
 
Don't Miss