Photos: ब्रज में उड़त गुलाल रसिया...

Photos: ब्रज में उड़त गुलाल रसिया...

नंदगांव में लाठियों की होली--- यहां यह अनोखी होली फाल्गुन शुक्ल पक्ष की नवमी को बरसाना में होती है. बरसाना छोटा-सा गांव है किन्तु राधा की बाललीला स्थली के कारण यह देश-विदेश में प्रसिद्ध है. लट्ठमार होली खेलने के लिए कन्हैया के गांव नंदगांव से हुरिहारे बरसाने आते हैं. रंगबिरंगी पगड़ी पहने और हाथों में ढाल लिये ये सबसे पहले पहुंचते हैं पीली पोखर. यहां का जल पीली आभा लिये है. भक्तजनों की मान्यता है कि राधा ने यहां हल्दी का उबटन कर स्नान किया था.

 
 
Don't Miss