Photos: ब्रज में उड़त गुलाल रसिया...

Photos: ब्रज में उड़त गुलाल रसिया...

ब्रज में होली का पर्व वसंत पंचमी से ही शुरू हो जाता है. इसी दिन से श्यामा-श्याम का गुलाल से श्रृंगार होने लगता है. जब भक्तों पर गुलाल पड़ता है तो वे उसे भगवान का प्रसाद मानकर धन्य हो जाते हैं. फगनौटी से ब्रज के डगर-डगर में कदंब की शाखों में मादकता छाने लगती है. ब्रज में होली की अनूठी परंपराओं के दर्शन होते हैं. कहीं रंग-गुलाल की होली है तो कहीं अंगारों, फूलों, लाठियों और कोड़ों की!

 
 
Don't Miss