श्रद्धा-रोमांच का संगम हेमकुंड साहिब

 हेमकुंड साहिब, गुरु गोविंद सिंह ने की थी यहां पूजा-अर्चना

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में हिमालय की बर्फीली पहाड़ियों के बीच 15,200 फुट की ऊंचाई पर सात पहाड़ियों के बीच एक बर्फीली झील किनारे स्थापित है हेमकुंड साहिब. इसके इधर-उधर की सात पहाड़ियों पर निशान साहिब झूलते रहते हैं. यह गुरुद्वारा सिख धर्मावलम्बियों की अनन्य आस्था का केंद्र है. श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे का उल्लेख गुरु गोविंद सिंह द्वारा लिखे गये दशम ग्रंथ में किया गया है. यह गुरुद्वारा उन लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है, जो दशम ग्रंथ में विश्वास रखते हैं.

 
 
Don't Miss