Photos: धरती का स्वर्ग गुलमर्ग

Photos: धरती का स्वर्ग गुलमर्ग

गुलमर्ग की खूबसूरती को देखकर ही आप समझ लेंगे आखिर कश्मीर को धरती का स्वर्ग क्यों कहा जाता है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन गुलमर्ग बेमिसाल है. प्राकृतिक नजारों से भरपूर गुलमर्ग में कहीं पहाड़ियों पर दूर तक जमी बर्फ तो कहीं धरती पर चादर की तरह फैले फूल मन को हर्षित कर जाते हैं. साथ ही, यह दुनिया भर में स्कीइंग के लिए भी मशहूर है. अगर आप दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार का मजा लेना चाहते हैं तो गुलमर्ग पहुंच जाइये. गुलमर्ग शहर का इतिहास बादशाह जहांगीर और सम्राट यूसुफ शाह चक के काल से संबंधित है. यह हिल रिसॉर्ट राजाओं का गर्मियों का ठिकाना हुआ करता था. गुलमर्ग को शुरुआत में 'गौरीमार्ग' कहा जाता था जो माता पार्वती के नाम पर पड़ा था. लेकिन यूसुफ शाह चक ने इस नाम को परिवर्तित कर गुलमर्ग कर दिया जिसका अर्थ फूलों का मैदान होता है.

 
 
Don't Miss