जवां चेहरा यानी लो बीपी और दीर्घायु

 महिलाओं का चेहरा जवां तो लो बीपी और दीर्घायु

अगर आप अपनी उम्र से ज्यादा जवां दिखती है तो आपके लिए खुशखबरी है. ये अच्छे स्वास्थय की निशानी है. शोधकर्ताओं के अनुसार अगर महिला का चेहरा उम्र से कम दिखता है तो उन्हें लो बीपी की प्रवृत्ति होती और वे दीर्घायु रहती हैं. लो बीपी की प्रवृत्ति होने पर हार्ट अटैक और हृदय संबंधी परेशानियां कम होने की उम्मीद रहती है. साथ ही जवां चेहरे वाली महिलाएं दीर्घायु रहती हैं जबकि उम्र से बड़ी दिखने वाली महिलाएं साधारण आयु प्राप्त करती हैं. नीदरलैंड के लीडेन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया है. यह शोध 514 वयस्कों पर किया गया था जिनकी सामान्य उम्र 63 वर्ष थी.

 
 
Don't Miss