ज्यादा सफाई से भी हो सकता है खतरा?

PICS: ज्यादा सफाई से भी हो सकता है खतरा?

ये वैसे बैक्टीरिया होते हैं जो विटामिन को हमारी पेट और आंतों तक पहुंचाते हैं. हानिकारक रोगाणुओं से हमारी त्वचा की रक्षा करते हैं. जैविक वेस्ट को नष्ट करते हैं. इतना ही नहीं, हवा में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन का स्तर कायम रखने में मदद करते हैं. वे पृथ्वी को जीवनलायक ग्रह बनाए रखने में योगदान देते हैं. 1989 में ब्रिटिश चिकित्सक डेविड स्ट्राचान ने सबसे पहले बताया कि अगर बचपने में आप संक्रमण के शिकार हुए हों, तो बाद में एलर्जी के खिलाफ आपके शरीर को मदद मिलती है. इसे ‘हायजीन हाइपोथीसिस’ के नाम से भी जाना जाता है.

 
 
Don't Miss