ज्यादा सफाई से भी हो सकता है खतरा?

PICS: ज्यादा सफाई से भी हो सकता है खतरा?

न्यूयॉर्क के ‘रसेल सेज कॉलेज’ की जीवविज्ञानी डोरॉथी मैयूज के मुताबिक, हमारा शरीर उपयोगी रोगाणुओं के चलते भी ओवररिएक्ट कर सकता है क्योंकि हमारी प्रतिरोधी क्षमता इनके साथ सहजीवन के तरीके भूल चुकी होती है. हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता किसी किसान की तरह काम करती है. वह एक ओर हमारे शारीरिक विकास, मानिसक विकास, मेटाबॉलिज्म, दिमाग में काम करने वाले रोगाणुओं को मदद करती है. वहीं, दूसरी ओर खतरनाक रोगाणुओं को बाहर भी करती रहती थी.

 
 
Don't Miss