एड्स से नवजातों को बचाएगा गाय का दूध

 गाय के दूध से नवजातों में एड्स का उपचार हुआ आसान

प्रोफेसर फेटेरिको हार्ट ने बताया, यह भौतिक-रासायनिक गुण शिशुओं की व्यवस्था को चुनौती देते हैं. इस समस्या को सुलझाने के लिए हार्ट ने गाय के दूध में पाए जाने वाले एक प्रोटीन समूह 'केसिंस' पर प्रयोग करके देखा. स्तनपाइयों के दूध में पाए जाने वाले केसिंस प्रोटीन, मां से बच्चे में एमिनो एसिड और कैल्शियम वितरण की प्राकृतिक व्यवस्था है. हार्ट ने सोचा कि यह 'रिटोनावीर' दवा के अणुओं को भी वितरित कर सकते हैं.

 
 
Don't Miss