Songs: इन गरबा गीतों पर मचाएं धमाल

Songs: गरबा के रंग में डूब कर इन गीतों पर मचाएं धमाल

नवरात्र जहां मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना का त्योहार है. वहीं युवाओं के बीच इसकी पहचान गरबा और डांडिया से जुड़ी है. गुजरात के फोक डांस के रूप में जाना जाने वाला गरबा-डांडिया देश के कई हिस्सों में अपनी धूम मचा रहा है. इसकी बड़ी वजह है- धार्मिंक महत्व के अलावा इसके मौज-मस्ती वाले रंग. गरबा नृत्य को आमतौर पर माता दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गाए जाने वाले भजनों एवं गीतों के अलावा राधा-कृष्ण के प्रेम और आम ग्रामीण जनजीवन को समर्पित गीतों पर किया जाता है. पूरे देश में मां दुर्गा के ये नौ दिन काफी धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं. गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग महीनों पहले से तैयारियां करना शुरू कर देते हैं. गुजरात का ये लोकनृत्य अब पूरे देश में प्रचलित हो गया है. नवरात्र के ये नौ दिनों में गरबा खेलने का जुनून हर किसी पर सिर चढ़ कर बोलता है. नवरात्रि के दिनों में हर तरफ गरबा की धूम होती है. इसमें गरबा और डांडिया डांस का अपना अलग महत्व. चूंकि इसे देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए दिनोंदिन इसकी महत्ता बढ़ती ही जा रही है. गुजरात का यह पारंपरिक लोक नृत्य कभी सिर्फ गुजरात तक ही सीमित था, फिर धीरे-धीरे कुछ और राज्यों में भी इसकी धुन सुनाई देने लगी. तो चलें हम भी इस नवरात्र गरबा के रंग में डूब कर मचाएं इन गीतों पर धमाल... (प्रतिभा त्रिपाठी)

 
 
Don't Miss