रिटेल मैनेंजमेंट में संवारे भविष्य

रिटेल मैनेंजमेंट में संवारे भविष्य

कहां-कहां है अवसरपोस्ट: ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फैशन एंड लाइफ स्टाइल रिटेल मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद देश व विदेश में नौकरी के ढेरों विकल्प खुल जाते हैं. साथ ही स्टूडेंट्स को डिजाइनर स्टोर, ब्राइडल वेयर स्टोर, हाई फैशन आउटलेट, मल्टीब्रेंड स्टोर, कांसेप्ट स्टोर, मॉल और ब्रांडेड स्टोर में नौकरी आसानी से मिल जाती है. इसके अलावा भी बहुत सारे अवसर नौकरी व स्वरोजगार के रिटेल में मौजूद हैं. फैशन एडवाइजर, सीनियर फैशन एडवाइजर, रिटेल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स, विजुअल मर्चेडाइजर्स, स्टोर मैनेजर, स्टोर डायरेक्टर, एरिया मैनेजर, एसोसिएट रिटेल हेड, रिटेल हेड, ब्रांड हेड, वार्डड्रोव मैनेजर, फैशन स्टाइलिस्ट जैसे बड़े व प्रीमियम पद पर काम करने का मौका मिल सकता है.

 
 
Don't Miss