PICS: हाई वेस्ट ट्रेंड को यूं करें फॉलो

Photos: हाई वेस्ट ट्रेंड को यूं करें फॉलो

टॉप्स के साथ : हाई वेस्ट पैंट्स को टॉप्स के साथ पहनना एक अच्छा आइडिया हो सकता है. इस लुक को आप केजुअल से लेकर पार्टी तक आसानी से कैरी कर सकती हैं. आप प्लेड से लेकर लेस टॉप और स्टेपी स्लिंग्स के साथ इसे पहन सकती हैं. अगर आप किसी पार्टी में जाने की सोच रही हैं तो आप वन शोल्डर या ऑफ शोल्डर टॉप का चयन भी कर सकती हैं. अगर आप क्रॉप टॉप पहन रही हैं तो उसमें आप रफल्स या बेल स्लीव्स पहनना अच्छा रहेगा. चूंकि अब मौसम सर्दियों का है तो बेहतर होगा कि आप इसे अपने किसी भी पसंदीदा कार्डिगन के साथ कैरी करें. साथ ही आप बेल्ट लगाकर अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं.

 
 
Don't Miss