- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- PICS: हाई वेस्ट ट्रेंड को यूं करें फॉलो

लॉन्ग लेयर : हाई वेस्ट पेंट्स जितना टॉप्स के साथ बेहतरीन लगती हैं, ठीक उसी तरह लेयरिंग उनके लुक में एक एक्स फैक्टर जोड़ती चली जाती है. वैसे भी सर्दियों में तो लेयरिंग से बेहतर और कोई स्टाइल हो ही नहीं सकता. यह न सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाता है, बल्कि ठंड से भी बचाता है. जहां तक बात हाई वेस्ट पैंट्स का है तो आप हाई वेस्ट पैंट्स के साथ अपना मनपंसद टॉप या कार्डिगन पहनकर उसके ऊपर लॉन्ग कोट या टैंच पहन सकती हैं. इसके साथ पेसिंल सैंडल्स से लेकर लॉन्ग बूट्स तक भी पहने जा सकते हैं.
Don't Miss