मुसीबतों से बचाती है मछलियां

घर के सदस्यों की मुसीबतों को अपने सर लेकर मरती हैं मछलियां

शीशे के छोटा से घर में तैरती मछलियों को देखकर हमें सुकून मिलता है लेकिन क्या आपको पता है कि ये नन्हीं सी मछलियां हमारी सारी मुसीबतों को भी अपने सर ले लेती हैं. इस प्रकार के छोटे से मछली घर को एक्वेरियम कहा जाता है. एक्वेरियम सिर्फ मन को प्रसन्नता नहीं देते बल्कि फेंगशुई के अनुसार इनसे घर के सदस्यों के ऊपर आने वाली विपत्तियां टलती हैं एवं घर में धन-संपत्ति के आगमन में निरंतरता बनी रहती है. लेकिन फेंगशुई के कुछ नियम हैं जिनका पालन करते हुए एक्वेरियम रखा जाए तभी इसका समुचित लाभ मिल पाता है. एक्वेरियम में मछलियों की संख्या का विशेष महत्व है. फेंगशुई के अनुसार एक्वेरियम में मछलियों की संख्या कम से कम नौ होनी चाहिए. आठ मछलियां लाल अथवा सुनहरे रंग की होनी चाहिए जबकि एक मछली काले रंग की. ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की संख्या नौ बतायी गयी है. संभव है कि इन्हीं कारणों से फेंगशुई में नौ मछलियां एक्वेरियम में रखने की बात कही गयी है.

 
 
Don't Miss