Ptotos: मंदिर का पांव छूता समंदर

Ptotos: आस्था-पर्यटन की नगरी द्वारका

गोमती घाट---द्वारकाधीश मंदिर के पिछले प्रवेश द्वार से गोमती नदी दिखाई पड़ती है. इस नदी के साथ कई कथाएं जुड़ी हुई हैं. यहां से गोमती नदी अरब सागर में मिल जाती है. यहीं पर गोमती घाट मंदिर स्थित है. कहा जाता है कि यहां स्नान करने से मुक्ति मिलती है. गोमती नदी के कारण द्वारका को गोमती द्वारका भी कहा जाता है.

 
 
Don't Miss