Ptotos: मंदिर का पांव छूता समंदर

Ptotos: आस्था-पर्यटन की नगरी द्वारका

गीता मंदिर---शहर के पश्चिमी भाग में स्थित गीता मंदिर श्रीमद्भगवतगीता के मूल्यों को दर्शाता है. संगमरमर का यह ढांचा कलात्मक दृष्टि से उत्कृष्ट है. इसके प्रांगण में आत्मिक शांति की अनुभूति होती है. 1970 में बने इस मंदिर की दीवारों और छतों पर उत्कृष्ट नक्काशी के साथ ही उन पर गीता के श्लोक अंकित हैं. मंदिर की एक और खासियत यह है कि इसके हॉल में सुनाई पड़ने वाली हर आवाज गूंजती है जिससे उसके एक-एक शब्द स्पष्ट समझ में आते हैं.

 
 
Don't Miss