- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Ptotos: मंदिर का पांव छूता समंदर

मंदिर एक परकोटे से घिरा है जिसके चारों ओर द्वार हैं. इनमें उत्तर में स्थित मोक्ष द्वार तथा दक्षिण में स्थित स्वर्ग द्वार प्रमुख हैं. सात मंजिल वाले इस मंदिर का शिखर लगभग 235 मीटर ऊंचा है. मंदिर के गर्भगृह में भगवान कृष्ण की श्यामवर्णी चतुर्भुजी प्रतिमा विराजमान है. उनकी हाथों ने शंख, चक्र, गदा और कमल धारण कर रखा है. यहां इन्हें श्रीकृष्ण को 'रणछोड़' भी कहा जाता है. मंदिर के दक्षिण में गोमती धारा पर चक्रतीर्थ घाट है. इससे कुछ दूरी पर अरब सागर है जहां समुद्र नारायण मंदिर है. इसके पास ही पंचतीर्थ है. वहां पांच कुंओं के जल से स्नान करने की परंपरा है. वैसे भक्त गोमती में स्नान करके भी मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं.
Don't Miss