Ptotos: मंदिर का पांव छूता समंदर

Ptotos: आस्था-पर्यटन की नगरी द्वारका

मंदिर के दक्षिण में गोमती धारा पर चक्रतीर्थ घाट है. इससे कुछ दूरी पर अरब सागर है जहां समुद्र नारायण मंदिर है. इसके पास ही पंचतीर्थ है. वहां पांच कुंओं के जल से स्नान करने की परंपरा है. वैसे भक्त गोमती में स्नान करके भी मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं. कैसे जाएं---वायु मार्ग द्वारका का नजदीकी एयरपोर्ट जामनगर है. यह लगभग 137 किमी. दूर है. जामनगर से मुंबई के लिए नियमित उड़ानें हैं. जामनगर से द्वारका के लिए टै क्सी ले सकते हैं. रेल मार्ग द्वारका पहुंचने के लिए आप अहमदाबाद-ओखा रेल रूट के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू से ट्रेन पकड़ सकते हैं. यहां से अहमदाबाद 380 किमी. दूर है.

 
 
Don't Miss