जाने क्यूं 30 जून को थम जाएगा 'समय'

PICS: 30 जून को दिन का आखि‍री मिनट 61 सेकंड का होगा

30 जून 2015 साल के बाकी दिनों से थोड़ा लंबा होगा. क्योंकि मंगलवार को हमारा समय एक सेकंड के लिए रुक जाएगा. आमतौर जहां एक मिनट में 60 सेकंड के होते हैं, वहीं 30 जून को दिन का आखि‍री मिनट 61 सेकंड का होगा. अमेरिकी अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी नासा ने इसकी पुष्टि कर दी है. ग्रीन बेल्ट स्थित नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर का कहना है कि धरती का रोटेशन थोड़ा धीमा हो रहा है, जिसे लीप सेकंड्स में गिना जा सकता है. दरअसल, एक दिन में 86,400 सेकंड होते हैं, लेकिन 30 जून को इस समय में एक अतिरिक्त सेकंड यानी लीप सेकंड जुड़ जाएगा. ऐसा को-ऑर्डिनेटेड युनिवर्सल टाइम यानी यूटीसी के मुताबिक है, जिसका इस्तेमाल लोग दैनिक जीवन में करते हैं.

 
 
Don't Miss