आठ दिनों का नवरात्र

 आठ दिन का होगा शारदीय नवरात्र

अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 25 सितंबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होगा. शारदीय नवरात्र में घटस्थापना मुहूर्त शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व दो अक्टूबर को संपन्न होगा. इस बार अष्टमी और नवमी एक ही दिन रहेगी. मां जगदंबा के भक्तों को दो अक्टूबर को देवी महागौरी और सिद्धिदात्री की आराधना एक ही दिन करनी होगी. तिथि का क्षय होने से नवरात्रि आठ दिनों की होगी. भृगु ज्योतिष अनुसंधान के राजेश कुमार शर्मा के अनुसार 25 सितंबर को हस्त नक्षत्र सायं 7 बजकर 40 मिनट तक है इसके बाद चित्रा नक्षत्र प्रारंभ होगा, जो घटस्थापना में वर्जित माना जाता है. इसलिए इस दिन घटस्थापना सूर्योदय प्रात: 6 बजकर 14 के बाद हस्त नक्षत्र में ही सायं 7 बजकर 40 मिनट तक करना श्रेष्ठ रहेगा.

 
 
Don't Miss