PICS: कान छिदवाने से होगा वजन कम!

PICS: कोरियाई रिसर्चर्स का दावा, कान छिदवाने से होगा वजन कम

कोरियाई अनुसंधानकर्ताओं ने कान छेदने से वजन कम होने का दावा किया है. इस अध्ययन के बारे में दिए गए बयान में कोरियाई अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने 91 लोगों पर अध्ययन में पाया कि कान के बाहरी हिस्से को छेदने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है. अध्ययन में लोगों को तीन वर्गों में बांटा गया. एक वर्ग के लोगों के कान के बाहरी हिस्से पर पांच जगह छेदा गया, दूसरे वर्ग के लोगों के कान में एक जगह छेदन किया गया जबकि तीसरे वर्ग के लोगों के कान छेदे ही नहीं गए. अध्ययन के दौरान तीनों ही वर्गों के लोगों को एक समान खाना और निर्देश दिए गए. इन तीनों वर्गों में शामिल लोगों के वजन का आकलन चार सप्ताह बाद किया गया तो उनके वजन में काफी अंतर देखने को मिला.

 
 
Don't Miss