ऐंटीबायोटिक के बेतहाशा इस्तेमाल पर सावधान!

 नोबेल विद्वान ने ऐंटीबायोटिक दवाओं के बेतहाशा इस्तेमाल पर चेताया

आम बीमारियों के इलाज के लिए भी ऐंटीबायोटिक्स के बढ़ते उपयोग से चिंतित नोबेल विद्वान डॉ. जान रोबिन वारेन ने चेताया है कि अगर ऐंटीबायोटिक्स का अत्यधिक उपयोग रोका नहीं गया तो विपदा आ सकती है. भारतीय विज्ञान कांग्रेस में हिस्सा लेने मुंबई आए वारेन ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि वैश्विक रूप से अभी के मौजूदा विषयों में से एक ऐंटीबायोटिक्स का बढ़ता उपयोग और ऐंटीबायोटिक्स के प्रति बढ़ता प्रतिरोध है. अगर इसका बढ़ना जारी रहा तो हम परेशानी में पड़ने जा रहे हैं’’. उन्होंने मेडिकल अनुसंधान को चुनौतियों के वैश्विक परिप्रेक्ष्य के संदर्भ में कहा, ‘‘जब जरूरत ना हों तो डॉक्टरों को ऐंटीबायोटिक्स लेने का परामर्श देना बंद करना चाहिए’’. वारेन ने कहा, ‘‘मरीज भी सर्दी-जुकाम जैसी चीजों में डॉक्टरों से ऐंटीबायोटिक्स लेने का परामर्श देने को कहते हैं जबकि डॉक्टर को मालूम है कि ऐंटीबायोटिक्स कोई मदद करने नहीं जा रहा है. इसलिए, उसे मरीज को यह नहीं देना चाहिए. लेकिन मरीज की मांग पर लोग करते हैं’’.

 
 
Don't Miss