फेसवॉश करते हुए इन गलतियों से बचें!

चेहरे का रखें खास ख्याल, फेसवॉश के वक्त नहीं करें ये छोटी-छोटी गलतियां!

फेस वाइपिंग 'चेहरे को पोंछना': यह एक अच्छा तरीका है लेकिन ज्यादा फेस वाइपिंग करने से भी त्वचा की ऊपर की परत खराब हो सकती है और त्वचा की निचली कमजोर परत को प्रदूषण और सूर्य की तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है. एक्सपर्ट सुझाव देते हैं कि एक दिन दो बार से ज्यादा फेस वाइपिंग नहीं करनी चाहिए यदि जरूरत हो तो चेहरे को पानी से धो लें और ठीक तरह से फेशवॉश करें.

 
 
Don't Miss