दूर करें अपनी एड़ियों का कालापन

PICS : अपनाएं इन घरेलू उपायों को और दूर करें अपनी एड़ियों का कालापन

नींबू का रस : नींबू में प्राकृतिक सत होता है जो एंटीसेप्टिक गुणों और शरीर के लिए फायदेमंद अन्य गुणों से भरा होता है. साथ ही यह कोहनी और एड़ियों की काली त्वचा के लिए प्रभावशाली घरेलू उपाय है. दो से तीन नींबू को आधा करें और इसमें से रस निकाल लें. इस रस को एकसार करके कोहनी और एड़ियों पर लगा कर तीस मिनट के लिए छोड़ दें. 30 मिनट बाद पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराएं. आप देखेंगे कि आपकी कोहनी और एड़ी की त्वचा सात-आठ दिन में ही हल्की हो गई है.

 
 
Don't Miss